आज अभिभाषण के बाद संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक: आम बजट और वक्फ विधेयक पर चर्चा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें 36 राजनीतिक दलों के 52 नेता शामिल हुए। संसद के एनेक्सी में हुई इस बैठक में आगामी आम बजट पर चर्चा की गई। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से होगी, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। वहीं, आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार से चर्चा शुरू होगी।

साथ ही, वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी। रिपोर्ट को एक दिन पहले ही जेपीसी ने मंजूरी दी थी।

Exit mobile version
Click to listen highlighted text!